13 मई : केंद्रीय समिति का निर्वाचन हुआ सम्पन्न प्रो. कमलेश कुमारी को चुना गया राष्ट्रीय अध्यक्ष, उपाध्याय - कार्याध्यक्ष, मनोरमा देवी- उपाध्यक्ष, कोरडे हिम्मत राव- महासचिव, आर. सी. त्यागी- महासचिव, शशी कुमार - प्रवक्ता, अनिल कुमार - सचिव सहित 10 कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव हुआ ।
8 जुलाई चंडीगढ़ बैठक आहूत की गई । जिसमे जम्मू/कश्मीर तथा पंजाब राज्य के कार्यकर्ता उपस्थित हुए, संगठन को मज़बूत करने तथा आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर चर्चा हुई । 17 जुलाई गुवाहाटी (असम) में बैठक का आयोजन संपन्न हुआ । बैठक में 14 जिलाओं के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया । इस अवसर पर 14 जिला संयोजको को नि trong> 19 जुलाई पटना (बिहार) में बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक में प्रदेश तथा जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं ने भाग लिया । अगस्त माह में प्रदेश तथा जिला कमिटी बनाने का निर्णय कियाा चुनाव किया गया । पार्टी संगठन के चुनाव २०२२-२००५ की होगी शुरुआत जनवरी २०२२, जल्द अधिसूचना होगी जारी । तब तक के लिए उत्तर प्रदेश राज्य कार्यकारिणी सहित सभी समितियों को किया गया भंग ।